गंगा समग्र द्वारा चलाया जा रहा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

0

पटना : मकर संक्रांति के अवसर पर पटना के गांधी घाट ( एनआईटी,पटना ) पर गंगा समग्र के बैनर तले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह और गंगा समग्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मोहन सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दक्षिण बिहार प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह के द्वारा गंगा- पूजन के बाद किया गया।

इस चिकित्सा शिविर के आयोजक गंगा समग्र (दक्षिण बिहार प्रांत) के संयोजक शंभू नाथ पांडे ने बताया कि गंगा समग्र एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है जो कि गंगा पर जन- जागरण का काम करती है।पूरे दक्षिण बिहार प्रांत के जिलों में गंगा समग्र की समिति जन जागरण करने का काम कर रही है।कई जिलों में इसकी समिति का गठन हो गया है।समिति गंगा घाट की स्वच्छता, तटवर्ती जमीनों पर जैविक खेती, वृक्षारोपण और तलाब के पुनरुद्धार पर कार्य करती है और जनता से भी ऐसा करने का आग्रह करती है।

swatva

इसके आगे उन्होंने बताया कि गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं को आगामी 20 फरवरी को प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन राव भागवत का गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं को आशीर्वचन प्राप्त होगा। जिसमें गंगा समग्र के प्रांतीय समिति, जिला समिति और कोई संस्था जो कि मां गंगा पर अन्यान्य कार्य करती है, उन बंधुओं को भी सरसंघचालक का आशीर्वचन प्राप्त होगा।

इस चिकित्सा शिविर में नीरज गौतम, डॉक्टर पीके सुमन, डॉक्टर संजीव कुमार,डॉक्टर किशन कुमार, डॉ रवि रंजन,प्रसिद्ध रक्तदाता समाजसेवी मुकेश हिसारिया (मां वैष्णो देवी सेवा समिति) दीपक अग्रवाल हर्षित भारद्वाज,घनश्याम अग्रवाल आदि ने सेवा कार्य में मुख्य रूप से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here