15 जुलाई से कोरोना का मुफ्त Booster डोज, मोदी Govt का बड़ा फैसला
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए देशवासियों को कोरोना का मुफ्त बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है। देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसे मोदी सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। यह सुविधा 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए 15 जुलाई से शुरू होकर अगले ढाई महीनों तक दी जाएगी। आज कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस के सामने मोदी सरकार का यह फैसला बताया।
18 से 59 आयु वर्ग को मुफ्त तीसरी खुराक
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस निर्णय के आलोक में अब भारत में 18 से 59 आयु वर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की तीसरी खुराक या प्रिकॉशन डोज मुफ्त लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 75 दिनों के एक विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जाएगा। इसकी शुरुआत 15 जुलाई से की जाएगी।