नयी दिल्ली : हाल में आतंकी हमलों से त्रस्त फ्रांस ने अपने उपनिवेश रह चुके सहारा रेगिस्तान से लगे देश माली में आतंकी ठिकानों पर भारत के बालाकोट हमले जैसी एयरस्ट्राइक की। फ्रांस की रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि इस हमले में और अलकायदा के करीब 50 आतंकी मारे गए। फ्रांसीसी सेना के प्रवक्ता ने चार आतंकियों के पकड़े जाने और एक फिदायीन जैकेट जब्त करने की भी बात कही। यह हमला दो मिराज विमानों से आतंकियों के एक काफिले पर किया गया।
जानकारी के अनुसार फ्रांसीसी ड्रोन से इस आतंकी काफिले की सूचना मिली थी। आतंकी सेना के ठिकाने पर हमला करने वाले थे, तभी बुर्कीना फासो और नाइजर की सीमा के पास मिसाइलें दागी गईं। मालूम हो कि फ्रांस ने अपने देश में चर्च और अन्य जगह आतंकी हमलों के बाद जिहादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। फ्रेंच सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमले को चार दिल पहले अंजाम दिया गया। यूएनओ ने भी शांति अभियानों के तहत माली में हजारों सैनिकों की तैनाती की है।