Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

पूर्व स्पीकर का दावा, भाजपा की कोशिश कि कमजोर हों नीतीश व जदयू

पटना : सरकार गठन के एक माह बाद तक कैबिनेट विस्तार नहीं होने को लेकर राजद नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की जो कैबिनेट बनी है वह काफी थीन मार्जिन पर बनी है। जोड़-तोड़ कर सत्ता तो प्राप्त कर लिया है। लेकिन अब समस्या शुरू हो गई है।

राजद नेता ने कहा कि भाजपा चाहती रही है कि जदयू तथा नीतीश कुमार और कमजोर हों। यादब होगा कि नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के वक्त न तो बुके लिए और न हीं मिठाई बांटी और न खाई। अब तो सुनने में आ रहा है कि भाजपा नीतीश से गृह विभाग मांग रही है। विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तो पहले ही भाजपा ने ले ली है। अगर गृह विभाग भी भाजपा ले लेती है तो नीतीश कुमार के पास क्या बचेगा? इसलिए कैबिनेट विस्तार में देर हो रही है।

राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार से आग्रह है कि वे तेजस्वी यादव को बिहार सीएम बनाएं और वे विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा बने। क्योंकि, सत्ता परिवर्तन से ही अब समाज का भला हो सकता है।

वहीं, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुपौल में 13 साल के बच्चे का मर्डर, खगड़िया में एक व्यक्ति की हत्या, आरा में राजद नेता की गोली मार हत्या, भभुआ में हत्या, कैमूर में दुष्कर्म, कहलगाँव में बलात्कार प्रतिदिन हो रही सैकड़ों हत्याएँ, लूट, अपहरण, बलात्कार ही भाजपा नीत सरकार की मुख्य उपलब्धियाँ है। गृहमंत्री इस्तीफ़ा दें।