Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

जॉब के बदले भूमि घोटाले में पूर्व CM राबड़ी के घर छापा, पूछताछ

पटना : जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने आज सोमवार को बिहार की पूर्व सीएम व राजद लीडर राबड़ी देवी के आवास पर सुबह 10—11 बजे छापा मारा। सीबीआई की टीम द्वारा दिन के दो बजे तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी। करीब तीन घंटे से ज्यादा समय से अधिकारी और सुरक्षाकर्मी राबड़ी आवास पर जमे हुए हैं। छापा मारने वाली सीबीआई टीम में 10 से 12 अधिकारी और कई जवान शामिल हैं।

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी जारी

जानकारी के अनुसार वहां छापेमारी टीम पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब तीन घंटे से पूछताछ भी कर रही है। जब राबड़ी आवास पर छापा पड़ा उस समय में विधानसभा में आज के सत्र की शुरूआत होने वाली थी। इसीबीच छापे की खबर आई। बताया गया कि लालू यादव के केंद्रीय रेलमंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी देने के मामले को लेकर सीबीआई टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि सीबीआई टीम दो-तीन गाड़ियों में राबड़ी देवी के घर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कई सुरक्षाकर्मी वहां तैनात हैं और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

लालू के रेलमंत्री रहते रेलवे में भ्रष्टाचार

भाजपा ने इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राबड़ी आवास सीबीआई छापेमारी कोई नई बात नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लालू फैमिली के खिलाफ छापेमारी का पुराना इतिहास रहा है। 2004 से 2009 की अवधि के दौरान, लालू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री रहते रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी जॉब के बदले प्रतिभागियों से जमीन ली थी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर आरोप है कि उनके नाम पर भी ये जमीन ली गई थी। पटना के रहने वाले कई लोगों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से लालू फैमिली को अपनी जमीन बेची थी।