Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पंजाब में पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मसोत गिरफ्तार, वन मंत्री रहते रिश्वत का मामला

नयी दिल्ली : पंजाब में विजिलेंस टीम ने कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को आज गिरफ्तार कर लिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मसोत पर अपने कार्यकाल में पेड़ाें की कटाई में कमीशन लेने का आरोप है। इस मामले में राज्य विजिलेंस ब्यूराे ने एक अन्य पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां के खिलाफ केस दर्ज किया है। धर्मसाेत पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीबी रहे हैं।

2020 में हुआ था वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि मामला 2020 में शिवालिक की पहाड़ियों में करोर एवं मिर्जापुर में खैर की लकड़ी को बेचने से जुड़ा है। इसमें वनों अवैध कटाई कर मोटा पैसा बनाया गया जिसकी ऊपर से लेकर नीचे तक हर स्तर पर बंदरबांट की गई। इसी प्रकरण के दौरान इससे जुड़ा भ्रष्टाचार संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसकी राजनीतिक गलियाराें में खूब चर्चा हुई थी।

वायरल वीडियाे में वन विभाग के कई अधिकारी आपस में बात करते हुए कह रहे थे कि खैर के प्रति पेड़ 500 रुपये के हिसाब से विभाग के उच्च अधिकारियों एवं मंत्री तक दिए जाते हैं। उस समय इस मामले में विभागीय जांच भी हुई थी। उस जांच के घेरे में वन विभाग के चीफ कंजरवेटर से लेकर पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक का भी नाम आया था। इसी में अब पूर्व मंत्री की संलिप्तता की बात भी सामने आई है। इससे पहले साधु सिंह धर्मसाेत का नाम पाेस्ट मैट्रिक स्कालरशिप घाेटाले में भी आया था।