बिहार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान को 2 वर्ष की जेल, MP/MLA कोर्ट का फैसला
पटना: बिहार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान को एमपी/एमएलए कोर्ट ने मारपीट के एक मामले में दो वर्ष जेल की सजा सुनाई है। इस मामले में ददन पहलवान के साथ 10 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों को 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
अपर लोक अभियोजक ने बताया कि ददन पहलवान और 10 अन्य आरोपियों पर मारपीट की घारा 147 और 148 के तहत मारपीट करने का कांड दर्ज किया गया था। अदालत ने सभी आरोपियों को सुनवाई के बाद दोषी करार दिया। हालांकि 3 वर्ष से कम अवधि की सजा होने के कारण ददन पहलवान व अन्य को जमानत भी दे दी गई ताकि वे अपील कर सकें। पीड़ित पक्ष ने कहा कि वे और कड़ी सजा के लिए हाईकोर्ट जायेंगे।
पूर्व मंत्री ददन पहलवान बक्सर के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। वे कभी निर्दलीय तो कभी राजद और जदयू में शामिल रहे। उनकी छवि दबंग वाली रही है। वे अपने ठेठ गंवई अंदाज के लिए भी मशहूर रहे हैं। लालू शासन काल में ददन पहलवान की तूती बोलती थी।