पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) की नई प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया गया है। पार्टी के तरफ से एक बार फिर से भागवत लाल वैश्यन्त्री को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा राज्य परिषद की बैठक में नई कमेटी में 40 सचिव, 25 महासचिव, 4 अध्यक्ष और कोषााध्यक्ष का नाम तय कर दिया है।
जानकारी हो कि यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने बुलायी थी। इस बैठक में पार्टी के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई है। वहीं इसके साथ ही चर्चा यह भी है की पार्टी द्वारा आगामी असम और बंगाल चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली गई है।
मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कद्दावर नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात किया था। जिसके बाद उन्होंने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि उनको
बिहार सरकार में पार्टी के लिए एक और मंत्री और एमएलसी की सीट चाहिए।