भाजपा से गठबंधन तोड़ने की औपचारिकता बाकी, नई सरकार बनाने से पहले इस्तीफा देंगे नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री आवास में चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो निर्णय लेंगे, हम लोग उसके साथ हैं। इसके बाद अब सिर्फ भाजपा से गठबंधन तोड़ने की औपचारिकता ही बची रह गई है। इस बीच यह भी खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा कोटे से मंत्रियों को बर्खास्त नहीं करेंगे, वे खुद इस्तीफा देंगे।
नीतीश कुमार का राज्यपाल से मिलने का समय निर्धारित हो चुका है। वे निर्धारित समय पर राज्यपाल से मुलाकात कर राजद तथा कांग्रेसी एवं वामदलों के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह भी चर्चा है कि कांग्रेस, वामदल, हम और राजद ने नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए लिखित समर्थन दे चुकी है।
वहीं, नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम, जबकि तेजस्वी डिप्टी सीएम बनेंगे। राजद के पास कुछ वैसा महत्वपूर्ण विभाग जा सकता है जो लंबे समय से जदयू के पास है। संभव है कि इस बार विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के खेमे में जा सकती है।