Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बांका बिहार अपडेट राजपाट शिक्षा

BSSC पेपर लीक मेंं बांका से वनरक्षी को दबोचा, तीसरी बड़ी कार्रवाई

पटना/बांका : हाल ही में हुई BSSC परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में ईओयू टीम यानी आर्थिक अपराध इकाई ने बांका के चांदन प्रखंड अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र से एक वनरक्षी को उसके आफिस से गिरफ्तार कर लिया। ईओयू की टीम जांच के दौरान मिले पेपर लीक के सिरे के पड़ताल में पटना से बांका पहुंची थी। बाद में टीम ने सुईया पुलिस संग वनरक्षी को कार्यालय पर छापा मारकर धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार वनरक्षी रविंद्र कुमार सुपौल के पीपरा क्षेत्र के जोहनियां का रहने वाला है। है। वह फिलहाल वन विभाग के सुईया बीट में वनरक्षी के पद पर तैनात था। उसे ईओयू की टीम आगे की जांच और पूछताछ के लिए पटना ले गई है। विदित हो कि 23 दिसंबर को BSSC की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर मोतिहारी से लीक हो गया था जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। इस मामले में दो परीक्षार्थी भाइयों अजय कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने पूछताछ में वनरक्षी के नाम का खुलासा किया।