शराबबंदी के लिए पुलिस विभाग को निचले स्तर पर करना होगा कार्य – सीएम

0

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सख्त होते हुए नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस पदाधिकारी को लगातार निर्देश दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से नीतीश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने बिहार विधान परिषद के बाहर शराबबंदी को लेकर पुलिस पदाधिकारी के निर्देश देते हुए कहा कि शराब की बिक्री पर रोक लगे इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को नीचे के स्तर पर काम करना होगा। पुलिस द्वारा शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करना होगा।

swatva

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़े हुए कुछ लोग भी शराब बेचने में लगे हुए हैं। यह गलत मानसिकता के है। हालांकि मनिया साफ करते हुए कहा कि राज्य के सभी पुलिसकर्मी ऐसे नहीं है। बस चंद लोग हैं ऐसे व्यक्ति हर जगह होते हैं बस उनसे सावधान रहने की जरूरत होती है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश लोगों के दिमाग में शराब के खिलाफ सोच है। गरबर फैलाने वाले लोगों के ऊपर सरकार की नजर है। उन लोगों पर कार्रवाई होती रहती है। आगे भी होती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here