महाराष्ट्र में 30 जून को फ्लोर टेस्ट, शिवसेना ने SC में राज्यपाल के आदेश को दी चुनौती
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में कल 30 जून को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार है। राज्यपाल कोश्यारी ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का जो विशेष सत्र बुलाया है, उसके खिलाफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसपर आज बुधवार की शाम पांच बजे कोर्ट अपना निर्णय देगा। उधर आज उद्धव ठाकरे की मुश्किल तब और बढ़ गई जब राज ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट में भाजपा का साथ देने का ऐलान कर दिया।
फ्लोर टेस्ट में भाजपा का साथ देंगे राज ठाकरे
इससे पहले आज सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह ने उद्धव सरकार के फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। इसके लिए कल 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। अपने आदेश में राज्यपाल ने कहा कि विशेष सत्र बुलाने का कारण मुख्यमंत्री के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव है। राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता है। शिवसेना के 39 विधायक महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन से बाहर होने की बात कह चुके हैं। 7 निर्दलीयों ने भी उद्धव सरकार से समर्थन वापसी का लेटर दिया है। विपक्ष के नेता ने भी फ्लोर टेस्ट की मांग की है। ऐसे में एकमात्र फ्लोर टेस्त से ही असल तस्वीर सामने आयेगी।
सुप्रीम कोर्ट में आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई
उधर शिवसेना ने राज्यपाल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल के आदेश को गलत बताया और कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं। इसबीच सुप्रीम कोर्ट में आज शाम 5 बजे राज्यपाल के आदेश के खिलाफ शिवसेना की अर्जी पर सुनवाई होगी। विशेषज्ञों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट के आदेश पर शायद ही स्टे लगाए। दलील यह दी जा रही है कि कोर्ट के पुराने मामलों के निर्णयों में भी फ्लोर टेस्ट को ही सबसे जरूरी बताया गया है।