Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

2024 का मिला पहला ट्रेलर, ओपिनियन पोल में मोदी मैजिक टॉप पर

नयी दिल्ली: देश में 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव का पहल ट्रेलर सामने आ गया है। इसमें पीएम मोदी का करिश्मा टॉप गियर में बताया गया है। इंडिया टीवी और मैेट्रिज न्यूज कम्युनिकेशन ने 2024 के आम चुनाव के लिए हाल में एक संयुक्त जनमत सर्वे कराया जिसमें यह सामने आया कि अगर आज चुनाव हुआ तो एनडीए 2019 से भी अधिक सीटों के साथ फिर सरकार बना लेगा।

इंडिया टीवी मैेट्रिज न्यूज कम्युनिकेशन का सर्वे

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को मिली बंपर सफलता के बाद आम मतदाता का मूड भांपने के लिए कराए गए सर्वे में लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को कुल 543 लोकसभा सीटों में से 362 सीटों पर जीत की मुहर लगाई। जबकि कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाले यूपीए का खराब प्रदर्शन आगे भी जारी रहने के संकेत मिले। सर्वे में लोगों ने कांग्रेस नीत यूपीए के खाते में मात्र 97 लोकसभा सीटें डाली। इसके अलावा इस सर्वे में लोगों ने क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों की झोली में कुल 84 सीटें डाली हैं।

वोट प्रतिश में भी एनडीए काफी आगे निकला

अगर हम वोट प्रतिशत के लिहाज से 2024 के चुनाव के लिए इस समय कराये सर्वे की बात करें तो एनडीए को लोगों ने 41 प्रतिशत वोट शेयर जबकि यूपीए को 28 फीसदी औ अन्य को 31 प्रतिशत वोट शेयर प्रदान किया है। राज्यों में 2024 के अनुमानित वोटिंग पैटर्न के लिहाज से भी एनडीए बाजी मारता हुआ प्रतीत होता है। सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 80 में से 76 लोकसभा सीटों पर एनडीए 76 और यूपीए 2 सीटों पर ड्राइविंग सीट में है।

यूपी और बिहार में मोदी-योगी की जुगलबंदी

बिहार मे कुल 40 सीटों के लिए कराए सर्वे में एनडीए गठबंधन को लोगों ने 35 सीटें और यूपीए को 5 सीटों विजयी किया। इसी तरह महाराष्ट्र के कुल 48 सीटों में एनडीए को 37 और गैर बीजेपी विपक्ष को 11 सीटें मिल रही हैं। ंअगर किसी ऐसे राज्य के बारे में बात करें जहां मोदी मैजिक बेअसर रहेगा तो वह है तमिलनाडु जहां द्रमुक की अगुवाई में यूपीए 39 में से 38 सीटों पर बाजी जीत रही जबकि एनडीए को महज 1 सीट से ही संतोष करना होगा।
बंगाल में ममता की तृणमूल 42 में 26 पर लोगों की पहली पसंद है जबकि 14 सीटों पर एनडीए और 2 पर यूपीए बाजी मारती दिख रही है।