भारत में ओमिक्रोन से पहली मौत, राजस्थान में 75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

0

नयी दिल्ली : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से भारत में पहली मौत दर्ज की गई। राजस्थान के उदयपुर में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की ओमिक्रोन से मौत होने की पुष्टि हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन बाद बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। लेकिन इसके बाद आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में उसे ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद आज 31 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी।

कोविड से निगेटिव होने के बाद ओमिक्रोन पॉजिटिव

बताया गया कि राजस्थान के उदयपुर में तबीयत बिगड़ने पर इस बुजुर्ग को भर्ती कराया गया। इसके बाद की गई कोरोना जांच में उसे पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद फिर 21 दिसंबर को वह कोरोना निगेटिव हो गया। लेकिन 25 दिसंबर को उसकी जिनोम रिपोर्ट आई जिसमें उसे ओमिक्रोन पॉजिटिव बताया गया। बुजुर्ग को सर्दी, खांसी और बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी।

swatva

हैरत में भारत भर के डॉक्टर, ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं

भारत में लगातार ओमिक्रोन का प्रसार होता जा रहा है। राजस्थान में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश के लगभग 23 राज्यों तक ओमिक्रोन पहुंच चुका है। राजस्थान के उदयपुर में जिस बुजुर्ग की ओमिक्रोन वेरिएंट से मौत हुई है उसकी दूसरे देशों में यात्रा करने या अन्य कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। इस मामले ने न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे भारत में अधिकारियों को चिंंता में डाल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here