रिहाई के बाद आनंद मोहन के खिलाफ पहली शिकायत..गुंडे भेजने का आरोप

0

सहरसा/पटना : डीएम कृष्णैया हत्याकांड में रिहाई के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन के खिलाफ सहरसा सदर थाने में पहली शिकायत दर्ज की गई है जिसमें एक रिटायर्ड अधिकारी ने उनपर जबरन जमीन लिखवाने को लेकर गुंडे भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पहले तो आनाकानी की लेकिन डीआईजी शिवदिप लांडे के हस्तक्षेप के बाद आनंद मोहन के खिलाफ सनहा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिये शिकायत पत्र में सेवानिवृत जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय ने आनंद मोहन से उन्हें जान माल के खतरे का अंदेशा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अपनी तहरीर में उसने कहा कि उसके घर दो व्यक्ति सुनील सिंह और मोहम्मद जन्नत आये और जबरन सहरसा—सुपौल रोड स्थित उनकी महंगी जमीन लिखने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। भवानंद राय के जमीन लिखने से मना करने पर आनंद मोहन के द्वारा कड़े शब्दों में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। भवानंद राय ने तहरीर में यह भी लिखा है कि शाम के वक्त उन्हें जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की गई और अंजाम भुगतने की दोबारा धमकी दी गई।

swatva

जानकारी के अनुसार शुरू में जब भवानंद राय शिकायत पत्र लेकर थाना पहुंचे आनंद मोहन की राजनीतिक रसूख की वजह से लोकल थाना ने तहरीर लेने से मना कर दिया। भवानंद राय ने सीसीटीवी में इस प्रकरण के तमाम सबूत मौजूद होने की बात भी पुलिस को बताई, लेकिन पुलिस आनाकानी करती रही। इसबीच मामले की जानकारी डीआईजी शिवदीप लांडे को हुई जिनके हस्तक्षेप से भवानंद राय की शिकायत पुलिस ने ली और सनहा दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here