Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट वायरल

पहले ब्राह्मणों पर की टिप्पणी, अब माफी मांगी तो वहां भी नहीं छोड़ा! JDU नेता का ट्वीट वायरल

पटना : जदयू नेता अजय आलोक का एक ट्वीट आज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एक न्यूज कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। लेकिन यहां भी उन्होंने खेल कर दिया। श्री आलोक ने माफी तो मांगी लेकिन इसमें उन्होंने वही टिप्पणी फिर दोहरा दी। बस इसी के बाद सोशल मीडिया पर उनका माफी मांगने के इस निराले अंदाज वाला ट्वीट वायरल हो गया।

दरअसल मामला अजय आलोक ने एक चैनल के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे को कंटाहा ब्राह्मण कह दिया। इसी के बाद हंगामा मच गया। मामले को एक समुदाय विशेष से जुड़ा होने का जैसे ही उन्हें अहसास हुआ, उन्होंने माफी भी मांग ली और ट्वीट किया कि ‘गलती से कांग्रेस प्रवक्ता के लिए कंटाहां ब्राह्मण निकल गया। जेडीयू नेता ने कहा कि मैं इस समाज की भूमिका से मैं वाकिफ हूं, अगर मेरे शब्द से ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।’

लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर जो टिप्पणी की थी उसे भी ट्वीट में लिख भी दिया। इसके बाद आज सोमवार को जदयू नेता अजय आलोक ने फिर एक ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस के प्रवक्ता को मैंने कंटाहां ब्राह्मण कह दिया तो कई कंटाहां ब्राह्मण संगठन कहने लगे कि आपने समाज का अपमान कर दिया है। मैंने माफी मांग ली है और खेद व्यक्त किया है। अब तो कांग्रेसियों को समझ आना चाहिए कि उनका किसी समाज से जुड़ना, उस समाज का अपमान है! बड़ी विकट स्थिति है!’