पहले अमित शाह फिर तमिलनाडु के राज्यपाल, कर्नाटक के सीएम समेत भाजपा के इतने नेता कोरोना पॉजिटिव
पटना: कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर अब राजनेताओं पर दिखने लगा है। बीते दिन कोरोना के चपेट में कई भाजपा नेता आये हैं। इनमें से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और उत्तरप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि रविवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री कमला रानी वर्मा का कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि कोरोनावायरस के लक्षण दिखने के बाद जांच करवाया, जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन, मैं ठीक हूं, मुझे डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे चौकस रहें और जांच करवा लें।
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख 04 हजार 702 हो चुकी है। वहीं ईलाज के बाद 11 लाख 87 हजार 228 लोग ठीक हो चुके हैं।