थाईलैंड में नर्सरी स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग, 36 मासूमों की मौत

0

नयी दिल्ली: थाईलैंड के एक नर्सरी स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 36 मासूमों की जान जाने की खबर है। बताया गया कि थाईलैंड के उत्तर-पूर्व हिस्से के एक शहर में स्थित चाइल्ड डेकेयर सेंटर पर एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया। इस हत्याकांड के बाद हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली।

जानकारी के अनुसार मरने वालों में ज्यादातर मासूम बच्चे और कुछ वयस्क शामिल हैं। हमलावर ने स्कूल में गोलीबारी के बाद अपनी पत्नी और बच्चे की भी हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारी। पुलिस ने बताया कि घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत की है। कम से कम 36 लोगों के मरने की खबर है।

swatva

थाईलैंड में बंदूक रखने पर कोई खास प्रतिबंध नहीं है। इससे यहां गन कल्चर खुलेआम है जिसे इस घटना के लिए उत्तरदायी कारणों में से एक माना जा रहा है। स्कूल में गोलीबारी की सूचना के बाद पूरे देश में मातम का माहौल पसर गया। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए हथियार रखने पर प्रतिबंध का कानून लाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here