Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

संपत्ति विवाद को लेकर जालान परिवार में हुई गोलीबारी

पटना : राजधानी पटना में संपत्ति विवाद को लेकर जालान परिवार फिर से एक बार आमने-सामने हो गया है। इस भिड़ंत में एक शख्स को गोली लग गई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी जमकर लाठी-डंडे से वार किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। इसमें किराना दुकानदार राजीव कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

यह घटना पटना सिटी इलाके का है। जहां चौक थाना इलाके स्थित ऐतिहासिक किला हाउस में शुक्रवार को गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा गोलीबारी की घटना से इनकार किया गया है।

जानकारी हो कि दो दिन पहले ही किला हाउस के म्यूजियम का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।इसमें हीरा कारोबारी रवि जलान के मैनेजर ने बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। एफआईआर के लिए थाने में मैनेजर राजीव कुमार ने जो आवेदन दिया है, उसमें दो करोड़ रूपये चोरी का आरोप लगाया गया हैं। इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैं।

वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी किला हाउस में आए थे। वह लोग एक दूसरे पक्ष फंसाने की बात कह रहे हैं। दरसअल 6 महीने पूर्व जलान परिवार के रवि जलान और मनोहर जालान के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद इसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया था।