नयी दिल्ली: सरकार और आम लोग तेल के विकल्प के तौर पर वाहनों के इलेक्ट्रीफिकेशन की ओर बढ़ रहे हैं। आज से 20-30 साल बाद तक भारत में पेट्रोल/डिजल का उपयोग बंद हो जाएगा। लेकिन बीती रात तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सरकार और आम लोगों को चिंता में डाल दिया। बीती आधी रात को वहां इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक शोरूम में आग लग गई। इसके चलते 8 लोगों की मौत हो जाने की खबर है और मृतक संख्या बढ़ भी सकती है।
नीचे इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम और ऊपर होटल
बताया जाता है कि इस हादसे की वजह इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओवरचार्जिंग है जिससे उसकी बैटरी में विस्फोट हो गया। इस धमाके के बाद शोरूम में आग लग गई जो ऊपर के मंजिल तक जा पहुंची जहां एक होटल संचालित था। होटल में ठहरे कई मेहमानों की हालत काफी गंभीर है।
घटना यह साबित करती है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्जिंग में लगाकर लंबे वक्त तक छोड़ना खतरनाक है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार के लिए मदद का ऐलान किया है।