BJP विधायक पर FIR, छात्रा के किडनैपिंग का लगा आरोप

0

पटना : भाजपा विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी के खिलाफ कॉलेज छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक सहित उनकी पत्नी और एक समर्थक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा देने के लिए गई हुई थी छात्रा

अगमकुआं थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक यह मामला बीते 9 फरवरी का है। जब थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित प्रोगेसिव कॉलोनी निवासी ब्रजेश कुमार और रेखा कुमारी की 25 वर्षीय बेटी रीमिशा राज कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा देने के लिए गई हुई थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर दो बजे तक वह वापस नहीं लौटी।

swatva

थाने में शिकायत करने पहुंची रेखा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल स्विच ऑफ था। लगभग 3:00 बजे बेटी के नंबर से 7304210830 का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया और इस नंबर पर बात करने को कहा गया। फिर कॉल करने के बाद मेरी बात सीधे लौरिया विधायक विनय बिहारी से हुई। विधायक ने उस समय 1 घंटे बाद बात करने को कहा। 1 घंटे बाद कॉल करने पर विनय बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी सही सलामत है। आपको डीएसपी एसपी के पास जाना है जाइए। लड़की मेरे साले राजीव सिंह के पास है।

विधायक को इस संदर्भ में कुछ नहीं मालूम

वही इस मामले को लेकर जब भाजपा विधायक विनय बिहारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संदर्भ में कुछ नहीं मालूम है। उन्होंने बताया कि मैं राजीव सिंह का फूफा हूं। पीड़ित परिवार बेवजह मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है। उन लोगों को यदि केस करना था तो राजीव सिंह के माता-पिता पर करते।

जबकि वहीं, राजीव सिंह की मां का कहना है कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है मेरा बेटा अपने फूफा के साथ रहता था उसने जो किया उसके लिए उसका फूफा जिम्मेदार है हम लोग नहीं।

थाने में अपनी शिकायत में रेखा कुमारी ने विधायक, उनकी पत्नी और उनके साले के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने आशंका जाहिर की है कि बेटी के अपहरण के बाद उसके साथ गलत किया जा सकता है। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में अगमकुआं थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है जल्द ही इसका पटाक्षेप कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here