पटना: पाटलिपुत्र सिने सोसाइटी द्वारा 10 एवं 11 सितंबर 2022 को दो दिवसीय ‘फिल्म निर्माण कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म प्रोडक्शन के सभी पक्ष जैसे पटकथा लेखन, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, मेकअप, सेट डिजाइन के बारे में विशेषज्ञों द्वारा बताया जाएगा।
इस संबंध में पाटलिपुत्र सिने सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि 20 से 30 वर्ष के युवा जो फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। इस कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो प्रतिभागियों को मुंबई में 15 दिनों के विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।