Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट मनोरंजन

फिल्म तानाजी देखने के लिए ऐसे मिलेगा मुफ्त टिकट, पढ़िए पूरी खबर

मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘तानाजी: दी अनसंग वॉरिअर’ 10 जनवरी को देशभर में रिलीज हो रही है। मजे की बात है कि पिछले दो दिनों से इस फिल्म को देखने के लिए मुफ्त में टिकट बांटे जा रहे हैं। ट्वीटर पर हैशटैग तानाजीचैलेंज (#TanhajiChallenge) नाम से पोस्ट कर रहे हैं और दस लोगों को फिल्म का टिकट देने का वादा कर रहे हैं। साथ ही अपने तीन मित्रों को यह चुनौती स्वीकार करने को कह रहे हैं।

दरअसल इस दिलचस्प चैलेंज की शुरूआत हुई 07 जनवरी के बाद, जब दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंच गईं। दीपिका पहुंचीं तो थीं अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रोमोशन के लिए, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। दीपिका के जेएनयू पहुंचने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई होने लगी। अभिनेत्री के जेएनयू विजीट को राजनीतिक कोण से देखा जाने लगा। बायकॉट छपाक हैशटैग ट्रेंड करने लगा। अगले दिन मामला छपाक के विरोध से आगे बढ़कर उसी दिन रिलीज हो रही तानाजी को सपोर्ट करने तक पहुंच गया। छपाक का विरोध करने वाले तानाजी का मुफ्त टिकट बांटने लगे। हर्ष नाम के एक ट्विटर यूजर ने तो अपने स्टाफ के लिए पूरा सिनेमाहॉल बुक कराने का दावा किया।

एक अन्य यूजर ने बांटे गए टिकट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तानाजी फिल्म देखने की अपील की। एक यूजर ने पहले से बुक किए गए छपाक के टिकट को कैंसल कराकर तानाजी देखने का निर्णय लिया। लोगों ने उसके ट्वीट को रिट्वीट करने का आग्रह किया।

एक फिल्म के विरोध में अन्य फिल्म का समर्थन हो रहा है, साथ ही मीम भी खूब बन रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दीपिका गईं तो थी अपनी फिल्म छपाक के प्रोमोशन के लिए, लेकिन तानाजी को प्रोमोट कर आ गईं। बहरहाल, ट्वीटर पर तानाजी के फ्री टिकट बांटने का सिलसिला जारी है।

Comments are closed.