RJD का फिल्मी अंदाज, BJP पर तंज कर कहा – देख रहे हो ना विनोद!
पटना : ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम रिलीज टीवीएफ की एक वेब सीरीज पंचायत पार्ट 2 की एक डायलॉग इन दिनों काफी सुर्खियों में आ गई है। इसको लेकर तरह – तरह के विडियो बना कर वायरल किए जा रहे हैं। इसी चर्चित डायलॉग को लेकर अब राजनीतिक दल भी एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने अपने ट्विटर हैंडल से एक-एक कर दो ट्वीट करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
फूल वाली पार्टी ने करोड़ों फूंक दिए
देख रहे हो ना विनोद,
पटना में दो दिन के आयोजन में फूल वाली पार्टी ने कितने करोड़ों फूंक दिए?
एक ठेले वाला बोल रहा था, गरीब राज्य में अधर्मी हराम का पैसा उड़ा रहे है। CBI, ED इनके पास नहीं जायेगा क्योंकि ई तो विपक्ष के लिए है ना?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 1, 2022
अपने पहले ट्वीट में राजद ने लिखा है कि, देख रहे हो ना विनोद, पटना में दो दिन के आयोजन में फूल वाली पार्टी ने कितने करोड़ों फूंक दिए? एक ठेले वाला बोल रहा था, गरीब राज्य में अधर्मी हराम का पैसा उड़ा रहे है। CBI, ED इनके पास नहीं जायेगा क्योंकि ई तो विपक्ष के लिए है ना?
स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी धज्जियाँ उड़ाई
देख रहे हो ना विनोद
जगत और अमित ने पटना में स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी धज्जियाँ उड़ाई कि हज़ारों खाने की भरी प्लेट सड़कों पर बदबू फैला रही है। इतना कूड़ा फैलाया कि साफ़ करने में हफ़्तों लगेंगे।
इनका क्या है ये तो बिल पर बापू का चश्मा छाप कर स्वच्छ भारत के नाम पर टैक्स वसूलेंगे।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 1, 2022
वहीं, दूसरे ट्वीट में भी विनोद का आगे करते हुए लिखा गया है कि, देख रहे हो ना विनोद, जगत और अमित ने पटना में स्वच्छ भारत अभियान की ऐसी धज्जियाँ उड़ाई कि हजारों खाने की भरी प्लेट सड़कों पर बदबू फैला रही है। इतना कूड़ा फैलाया कि साफ करने में हफ्तों लगेंगे। इनका क्या है ये तो बिल पर बापू का चश्मा छाप कर स्वच्छ भारत के नाम पर टैक्स वसूलेंगे।
गौरतलब है कि, बिहार की राजधानी पटना में 30 और 31 जुलाई को भाजपा द्वारा संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान पूरा पटना भगवामय नजर आ रहा था। खासकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। इस कार्यक्रम में देशभर के साडे 750 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वापस से गद्दी पर बैठा ना है इसके लिए कार्यकर्ताओं को जितनी जोर और मेहनत करनी पड़े वह पीछे नहीं हटेंगे।