Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, जिंदा जलीं चार बहनें

पटना/मुजफ्फरपुर : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदयालु नगर स्टेशन के निकट बीती देर रात एक से दो बजे के बीच तीन घरों में भीषण आग लग गई। इसमें चार सगी बहनें जिंदा जल गईं। अग्निकांड के समय ये सभी बहनें अपने घर में गहरी नींद में सो रही थीं। तीनों घर झोपड़ीनुमा बने थे जो पूरी तरह राख हो गए। इस अगलगी में करीब 10—12 लोग घायल हुए हैं। आग में नरेश राम की बेटी 12 वर्षीय सोनी, 8 वर्षीय शिवानी, 5 वर्षीय अमृता और 3 वर्षीय रीता की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार सभी घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घायलों में भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अगलगी सबसे पहले नरेश राम के घर से शुरू हुई और देखते ही देखते इसने विकराल रूप लेते हुए तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला।