बिहार में अपराधियों का खौफ, दिनदहाड़े 46 लाख की लूट

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करते रहते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन लूटपाट, चोरी, छीना झपटी, की खबरें सामने आती रहती है। पुलिस द्वारा इसको लेकर लगातार रेकी भी की जा रही है लेकिन कोई सार्थक परिणाम मिलता नहीं दिख रहा है। इसी कड़ी में अब खगड़िया शहर के एमजी मार्ग स्थित बंधन बैंक की शाखा से गुरुवार को बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 40 लाख रुपए की लूट की।

यह मामला दोपहर 12:30 बजे का बताया जा रहा है। वारदात में बैंक के गार्ड की बंदूक भी तोड़ दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस CCTV खंगाल रही है। बंधन बैंक की लूट के मामले में बताया जा रहा है कि 5 हथियारबंद अपराधियों बैंक में घुसे और गार्ड से मारपीट कर उसकी बंदूक तोड़ दी। गार्ड का सर भी फोड़ दिया। हथियार के सहारे अपराधियों ने बैंक कर्मियों को धमकाया और लोगों से मारपीट की। बैंककर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर उनके मोबाइल भी छीन लिया गया।

swatva

वहीं, दूसरी मामला कटिहार का है जहां बाइक सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े पशु व्यवसायी के चलती कार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके बाद अपराधियों ने कार से 16 लाख 30 हजार लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर चौक हाइवे पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद एसपी जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा- व्यवसायी मधेपुरा से रुपए लेकर पशुमेला खेड़िया जा रहा था। व्यवसायी के जानकारी के अनुसार 16 लाख 30 हजार की लूट कर ली गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here