Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

फटकार व जुर्माने के बाद तेजस्वी ने आखिर खाली कर ही दिया बंगला

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में 5 देशरत्न मार्ग स्थित डिप्टी सीएम के बंगले को खाली कर दिया। हाल तक वे इस बंगले को न खाली करने को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए थे। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के करीब छह दिन बाद उन्होंने यह सरकारी बंगला खाली किया। कोर्ट ने तेजस्वी की याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा था कि जब वे सूबे के डिप्टी सीएम थे, इस नाते यह बंगला उन्हें मिला था। अब वे उस पद पर नहीं हैं तो बंगला खाली करना ही पड़ेगा। कोर्ट ने इस मामले में बिना मतलब अदालत का वक्त बर्बाद करने का उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर 50 हजार का जुर्माना भी ठोंक दिया था। बता दें कि फ़िलहाल यह बंगला सुशील मोदी को दिया गया है, क्योंकि वे बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं।