नयी दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगले महीने यानी दिसंबर में किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा। इससे पहले राकेश टिकैत लगातार आंदोलन समाप्त नहीं करने पर अड़े हुए थे। अब उन्होंने एक न्यूज चैनल पर कहा कि अगले महीने के अंत तक आंदोलन समाप्त हो जाएगा। आंदोलन समाप्ति के मुद्दे पर किसान संगठनों में फूट पड़नी शुरू हो गई थी जिसके बाद टिकैत ग्रुप साइड होता जा रहा था।
न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बड़ा बयान
कृषि कानून वापसी बिल संसद से पास होने के बाद बने माहौल को लेकर आंदोलन जारी रखने के सवाल उठने लगे। मिली जानकारी के अनुसार एबीपी न्यूज के साथ इसी से जुड़े सवालों पर जब एंकर ने आंदोलन जारी रखने को लेकर अलग—अलग राय के बारे में पूछा तो राकेश टिकैत ने कहा कि अगले महीने आंदोलन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने को लेकर जुबान दी हुई है। अगर 1 जनवरी तक एमएसपी पर कानून नहीं बनता है तो यह मुद्दा भी किसानों के आंदोलन में एजेंडा बन जाएगा। और उम्मीद है कि सरकार ऐसा नहीं होने देगी।
अलग पड़ने के दबाव में राकेश टिकैत
मालूम हो कि पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन आंदोलन समाप्त करने के पक्ष में हैं। इसका संकेत पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक बयान में दिया कि सिंघू बार्डर पर मौजूद कुछ किसान संगठन के लोग उनके संपर्क में हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते में कुछ निर्णय लिया जा सकता है। मतलब साफ है कि किसान संगठनों के बीच आंदोलन जारी रखने पर अब फूट पड़ने लगी। इसी के बाद राकेश टिकैत ने आंदोलन समाप्ति पर यह बयान दिया।