Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

कर्नाटक में किसान ने राकेश टिकैट पर फेंकी स्याही, Mike से हमला

नयी दिल्ली : कर्नाटक में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय दो किसानों ने स्याही फेंक दी और उनपर माइक से हमला कर दिया। राकेश टिकैत पर हमला करने वाले दोनों शख्स स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थक बताये जा रहे हैं। कहा गया कि पहले एक किसान ने टिकैत पर माइक फेंक कर हमला किया। इसके बाद दूसरे किसान ने टिकैत के चेहरे पर काली स्याही फेंक ​दी।

किसानों के दो गुट भिड़े, जमकर चली कुर्सियां

यह भी बताया गया कि इस दौरान वहां मौजूद टिकैत समर्थकों ने दोनों किसानों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने लगे। तभी दूसरे पक्ष के भी लोग जुट गए और जमकर मारपीट और दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर कुर्सियां चलने लगी। जानकारी के अनुसार लोकल मीडिया ने हाल ही में स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर का एक स्टिंग आपरेशन किया था। इसमें चंद्रशेखर का बस स्ट्राइक करवाने के बदले पैसे की मांग करते वीडियो रिकार्ड किया गया था। वीडियो में चंद्रशेखर इसके लिए राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं के सहयोग की भी बात करते हैं।

पैसे लेकर बस हड़ताल कराने का मामला

इसबीच कर्नाटक पहुंचे राकेश टिकैत से जब आज सोमवार को पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे के चंद्रशेखर राव को नहीं जानते। उससे उनका कोई लेना—देना नहीं। वह एक फ्रॉड है। इतना सुनना था कि वहां मौजूद चंद्रशेखर समर्थक दो किसानों ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी और माइक से हमला कर दिया।