नवादा में होगा”किसान सह श्रमदानी” सम्मेलन, अश्विनी चौबे होंगे मुख्य अतिथि
पटना : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे 3 दिवसीय बिहार यात्रा पर शनिवार को पटना पहुंचेंगे। इस दौरान वे नवादा, दरभंगा और गया में आयोजित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अपने तीन दिवसीय बिहार यात्रा पर आए केंद्रीय मंत्री चौबे रविवार 6 मार्च को नवादा जिले के रूप में आयोजित “किसान सह श्रमदानी” सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे तथा श्रमिक भाइयों के साथ श्रमदान करेंगे। इसके बाद दरभंगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे जहां शाम 7:00 बजे से वे सती उच्च विद्यालय परिसर, पड़री,दरभंगा में आयोजित “विद्यापति स्मृति पर्व समारोह” में भाग लेंगे।
वहीँ, अगले दिन यानी सोमवार 7 मार्च को चौबे गया में सुबह 11 बजे आयोजित डालमिया बाजार मॉल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके उपरांत वे गया में होने वाले कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इसके आगे के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।