जमुई : बिहार में जमुई जिला प्रशासन ने बीएड के अमान्य प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल हुये पांच शिक्षकों को आज बर्खास्त कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने यहां बताया कि अराजकीय सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ (नालंदा) से बीएड की डिग्री लेकर बहाल हुये जिले के पांच शिक्षकों काे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान की डिग्रियां बिहार सरकार की सेवाओं के लिए अमान्य है इसलिए शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
श्री हिमांशु ने बताया कि बर्खास्त किये गये शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तेतरिया (झाझा) के मो. मंसूर आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाली (सिकंदरा) के रमेश प्रसाद, मध्य विद्यालय, बरुअट्टा (जमुई) के मो. रशीद अख्तर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब, महादेव सिमरिया (सिकंदरा) के मो. आबिद अंसारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धर्मपुर (खैरा) के मोहसिन इमाम शामिल हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity