Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को एसएसबी व रजौली पुलिस ने दबोचा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी गांव एसएसबी 29 वीं वाहिनी फतेहपुर के जवानों ने रजौली थाने की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली सोनू भुइंया को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राम कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ रजौली संजय कुमार पांडे एवं एसएसबी फतेहपुर के कंपनी कमांडर संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप कुंभियातरी के पास से की गई।उसे रजौली थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार नक्सली रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी गांव निवासी कृष्णा भुइयां का पुत्र सोनू भुइयां है।एसएसबी 29वीं वाहिनी फतेहपुर कैंप के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के सहयोग से कुंभियातरी से हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।

वांछित नक्सल सोनू भुइयां पूर्व से ही बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी इंचार्ज प्रद्युम्न शर्मा का बहुत नजदीकी रहा है। जिसे वह स्पेशल ग्रुप में रखता था। इसे पकड़े जाने के बाद निश्चित ही संगठन पर भारी दबाव बनेगा। गिरफ्तार नक्सली 2017 में रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप के जंगल में पुलिस टीम के साथ हुई नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ में शामिल था।जिस पर रजौली थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 197/17 दर्ज है।

झारखंड की सीमा से सटे रजौली थाना के भानेखाप कोनियापर गांव के घने जंगल में नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रद्युम्न शर्मा के द्वारा आयोजित बैठक में करीब 20-25 नक्सली भाग लेने की सुचना पर तात्कालिक एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ, स्वाट दस्ता और पुलिस की संयुक्त टीम जंगल सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इसमें सौ चक्र से ज्यादा फायरिंग की गई थी।हालांकि किसी के हताहत नहीं हुई थी।मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से नक्सलियों का टेंट, प्लास्टिक शीट और खाना बनाने का बर्तन आदि बरामद किया गया था।मुठभेड़ के दौरान नक्सली पहाड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे।

दूसरे सिरदला थाना में दर्ज 264 /16 कांड में भी नक्सली शामिल है। सिरदला थाना क्षेत्र में 3 नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर बिहार के नवादा जिले के निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो आदि वाहन को आग लगा कर फूंक दिया गया था। साथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर व ठेकेदार के साथ मारपीट भी की गई थी।जिसके बाद घटना में शामिल कुल 63 माओवादियों के ऊपर सिरदला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जिसमें गिरफ्तार नक्सली भी एक है।डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार नक्सली के ऊपर रजौली एवं सिरदला थाने में नक्सली बारदात में शामिल होने के कारण प्राथमिकी दर्ज है। एसएसबी एवं रजौली पुलिस की सहायता से नक्सली गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि भटके हुए लोग जो नक्सली में शामिल हो गए हैं, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही साथ जो नक्सली गतिविधि में शामिल रहकर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसी का नतीजा है कि विगत 3 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ किया जा रहा है उम्मीद है कि आगे भी ऑपरेशन में सफलता मिलेगी। इस कार्रवाई में एसएसबी जवानों के साथ रजौली थाने के एएसआई कमलेश सिंह मौजूद थे।

Comments are closed.