Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश मनोरंजन

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार, कबूतरबाजी में 2 साल की कैद

नयी दिल्ली : मशहूर पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेहंदी को 15 साल पुराने कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी के मामले में 2 साल कैद की सजा को आज पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखा। इसी के बाद दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया। कबूतरबाजी का यह मामला 2003 का है और इसमें दलेर के साथ उनके भाई पर कुल 31 केस दर्ज हैं।

इस मामले में दलेर मेहंदी पर 2003 में अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने का केस दर्ज किया गया था। आरोप लगा था कि ऐसा करने के लिए उन्होंने लागों से मोटी रकम वसूली और उन्हें गैरकानूनी तरीके से अमेरिका के न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को भेजा था। ऐसे कुल 10 लोगों के बारे में पुलिस को जांच के दौरान पता चला जिन्हें दलेर मेहंदी ने अवैध रूप से विदेश भेजा।

वर्ष 2018 में पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को इस मामले में 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। लेकिन इसके साथ ही अदालत ने उन्हें अपील के लिए जमानत भी दे दी थी। इसी कोर्ट में दलेर मेहंदी ने सजा में राहत और मामले से बरी करने की अपील की थी जिसपर सुनवाई करते हुए आज अदालत ने उन्हें सुनाई सजा को बरकरार रखा जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मेहंदी के भाई जो आरोपी हैं वे दिवंगत हो चुके हैं।