फाल्के पुरस्कार मिलने पर बच्चन को हुआ यह संदेह, पढ़िए फिर क्या कहा?

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए सिनेमा क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से पुरस्कृत किये। इस समारोह में भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कई फिल्मी हस्तियों को सम्मानित किया जाता है । पुरस्कार वितरण के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अमिताभ बच्चन के परिवार के लोग समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए यहां आयोजित समारोह में अमिताभ को 50वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मजाकिया लहजे में अमिताभ ने कहा कि जिस दिन यह पुरस्कार की घोषणा हुई, उस दिन मुझे लगा कि अब लोग यह कहना चाहना चाहते हैं कि अब आपने बहुत काम कर लिया अब आराम कीजिये। लेकिन, आज भी के काम बाकी है जिसे करने का अवसर मुझे मिल रहा है और उसे पूरा करना है।

swatva

मालूम हो कि इस साल अगस्त में पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष एएस कनाल और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध्यक्ष उत्पल बोरपुजारी की अध्यक्षता वाली जूरी ने गुजराती फिल्म ‘हेलारो’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना था। ‘बधाई हो’ फिल्म को पूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार के लिए चुना गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here