Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

सुविधा समाप्त ; रेलवे में सीनियर सिटीजन्स कोटा बंद

दिल्ली : रेल मंत्रालय ने अब ट्रेन में सफर करने वाले सीनियर सिटीजन का कोटा खत्म कर दिया है। सीनियर सिटीजन को अब सामान्य लोगों की तरह किराया लगेगा। संसद में रेल मंत्री ने कहा कि इससे रेलवे को काफी नुकसान होता था, इस वजह से मंत्रालय ने यह फैसला किया है कि सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाला कोटा पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

मालूम हो कि रेलवे में अब तक 60 साल से ऊपर के पुरुषों और 58 साल से ऊपर की महिलाओं को टिकट में छूट मिलती थी। बुजुर्गों को टिकट का जितना किराया होता था, उसमें 50% की छूट मिलती थी, जिसे अब खत्म कर गया है। यानी अब से सीनियर सिटीजन्स को टिकट में कोई भी रियायत नहीं मिलेगी। उन्हें भी सामान्य वर्ग की तरह पूरा टिकट लेना पड़ेगा।

हालांकि, दिव्यांग, गंभीर बीमारी से पीड़ित और छात्रों को लेकर रेलवे ने छूट बरकरार रखा है। उन्हें पहले जितना छूट मिलता था, उतना छूट आगे भी मिलेगा।