सहूलियत : इन मामलों में अब डिजिटली होगा FIR

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों लगातर अपराध की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पटना में इन दिनों हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले बाइकर गैंग सक्रिय हैं। इन सभी बाइकर्स महँगी रफ्तार वाली गाड़ी से घटना को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में बिहार पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ी पहल की गई है।

दरअसल बिहार पुलिस द्वारा आमलोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए एक नई शुरुआत की गई है। अब जिस काम के लिए थाने में चक्कर काटने पड़ते थे इनसे निजात मिल जाएगी। अब बिहार पुलिस एफआईआर या सनहा मोबाइल द्वारा से ही दर्ज कर लेगी।

swatva

बिहार पुलिस द्वारा नई पहल के तहत जिन लोगों का मोबाइल या पर्स चोरी हो जाएगी उनको थाना नहीं आना होगा वो बस अपने मोबाइल से ही व्हाट्सअप के जरिए अपना एफआईआर या सनहा दर्ज करा सकते हैं।

किसी भी आवेदक को सबसे पहले अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर से साथ पूरा घटनाक्रम के बारे में लिखना होगा उसके बाद आवेदक व्हाट्सएप के जरिए इस आवेदन को भेजेगा। इस आवेदन की मॉनिटरिंग जिले के पुलिस अधीक्षक या आइजी कार्यालय से किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले तिरहुत रेंज के आइजी ने पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत व्हाट्सएप नंबर 7070201201 जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here