Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

EXIT पोल : हिमाचल में फंस न जाए पेंच, गुजरात में बीजेपी सुपर टॉप

नयी दिल्ली : हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सबकी नजरें 8 अगस्त को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। उससे पहले दोनों ही राज्यों में चुनाव समाप्ति के बाद तमाम एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल अनुमानों को सामने रखा है। इसके अनुसार जहां गुजरात में भाजपा अब तक का सबसे बड़ी रिकार्ड जीत दर्ज करती दिख रही है, वहीं हिमाचल में मुकाबला कांटे का बताया गया है। हिमाचल में भाजपा को 30—40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है तो कांग्रेस से उससे ज्यादा पीछे नहीं और यह भी कहा जा रहा कि अगर वोटों की गिनती के दिन भाजपा पर कांग्रेस भारी पड़ जाए तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।

कुल मिलाकर सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हिमाचल में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में 33 से 41 सीटों के साथ बीजेपी वापसी के संकेत दे रही है तो वहीं कांग्रेस के खाते में भी 24-32 सीटें जा सकती हैं। कहा जा रहा कि हिमाचल में कांग्रेस का बीजेपी को टक्कर देना और 24 से 32 सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान यह संकेत दे रहा कि यहां ओल्ड पेंशन स्कीम अपना रंग दिखा गई है।

उधर गुजरात से बीजेपी के लिए एग्जिट पोल के लिहाज काफी उत्साहवर्द्धक खबरें आ रही हैं। यहां 27 वर्षों से लगातार सत्ता पर काबिज बीजेपी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। गुजरात को लेकर तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक यहां बीजेपी एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाये गी। बीजेपी को 117 से 148 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर गुजरात में झटका लगता दिख रहा है। कांग्रेस को यहां एग्जिट पोल में 30 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। कहा गया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोटों पर झाड़ू फेर दिया है।