पीएम की सुरक्षा में चूक का बहाना, चुनावों पर निशाना : पंजाब में चन्नी ने DGP को हटाया

0

नयी दिल्ली : पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के ऐलान के ठीक पहले राज्य की कांग्रेस नीत चन्नी सरकार ने डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को पद से हटा दिया है। इसके लिए बहाना तो पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई भारी चूक का बनाया गया है, लेकिन असल मकसद आज होने वाले विस चुनावों की तारीखों के संभावित ऐलान को बताया जा रहा है।

चूंकि चुनावों की घोषणा के बाद यदि केंद्र या चुनाव आयोग डीजीपी को हटाकर किसी अन्य को डीजीपी बनाती तो उसे हैंडल करना पंजाब सरकार के बस के बाहर की बात होती। सूत्रों के अनुसार इसी को ध्यान में रखकर सीएम चन्नी की सरकार ने आनन फानन में चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय को रिप्लेश कर बीके भावरा को नया डीजीपी बना दिया है। हालांकि पंजाब सरकार ने यह निर्णय संघ लोक सेवा आयोग से मिले पैनल के विचार के आधार पर किया और वीरेश कुमार भावरा को पंजाब का डीजीपी नियुक्त कर दिया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here