Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

Ex MLA सुनील पांडे के भाई के घर मिला एके—47, NIA के शिकंजे में डॉन

पटना : एनआईए ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के भाइयों के पटना, वाराणसी, आरा, बक्सर और सासाराम समेत कुल सात ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एनआईए की टीम ने पटना के पटेल नगर स्थित सुनील पांडेय के भाई संतोष पांडेय के घर से एके—47 राइफल बरामद किया। एनआईए ने एके—47 की तस्करी का नेटवर्क चलाने के मामले में यह कार्रवाई की है। यह छापेमारी एकसाथ सुनील पांडेय, उनके भाई हुलास पांडेय और संतोष पांडेय के पटना, आरा, बक्सर, सासाराम और वाराणसी में की गई। पटना स्थित पटेल नगर और बक्सर के चरित्रवन समेत आरा,पीरो, सासाराम और अन्य कई इलाकों में इन दबंग भाइयों के ठिकानों पर एनआईए की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी।

कश्मीरी आतंकियों से जुड़ रहे तार

पूर्व विधायक और लोजपा नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई संतोष पांडेय के पटना में पटेल नगर स्थित ठिकाने से टीम ने एक एके—47 राइफल और कारतूस बरामद की। सुनील पांडेय के भाइयों—हुलास पांडेय और संतोष पांडेय के ठिकानों पर हो रही इस कार्रवाई को मुंगेर से बड़ी मात्रा में AK-47 की बरामदगी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि एके—47 हथियारों की तस्करी के इस नेटवर्क के तार कश्मीरी आतंकियों और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले यूपी के बाहुबली नेता अजय राय से भी जुड़े हैं। कश्मीर में छापेमारी के दौरान एनआईए को कुछ लिंक मिला जिसके आधार पर उसने सासाराम में एक व्यक्ति को दबोचा। इसके बाद उस व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर सुनील पांडेय एंड ब्रदर्स का नाम इस हथियार तस्करी नेटवर्क के मुख्य सरगना के तौर पर सामने आया जिसके बाद एनआईए ने यह कार्रवाई की।

कश्मीर से सेब लदे ट्रक में पहुंचीं एके—47, सुनील से शहाबुद्दीन तक सप्लाई

पटना, आरा, बक्सर, सासाराम और वाराणसी में कार्रवाई

इधर बक्सर में एनआईए की टीम ने चरित्रवन इलाके में एक आलीशान बंगले में तो वहीं आरा के महाराजा हाता और पीरो में भी सुनील-हुलास—संतोष के करीबियों के घर छापेमारी की। बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक ये कार्रवाई एनआईए की टीम कर रही है। सभी जगहों पर एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा बल को लगाया गया है।

Image result for Ex MLA सुनील पांडे के भाई के घर मिला एके—47

मुंगेर AK—47 कांड में संलिप्तता की बात आई सामने

मालूम हो कि सुनील पांडेय पहले जदयू में विधायक थे। इसके बाद उन्होंने लोजपा का रुख कर लिया। उनके भाइयों हुलास और संतोष पांडेय का घर पटना के पटेल नगर के अलावा बक्सर, सासाराम, पीरो, आर और वाराणसी में भी है। आज सुबह शुरू हुई छापेमारी शाम तक जारी थी। विदित हो कि सुनील पांडेय के छोटे भाई हुलास पांडेय भी लोजपा के नेता हैं और वे पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं। वहीं संतोष पांडेय का कंस्ट्रक्शन का लंबा—चौड़ा कारोबार है।