पटना : रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद अब बिहार में सभी तरफ सियासत गरमाई हुई है। पटना पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं पटना पुलिस के इस खुलासे को ना तो परिवार मानने को तैयार है ना ही नीतीश कुमार के विरोधी दलों के नेता। इसी कड़ी में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जिस हिसाब से लगातार हत्या हो रही है उस हिसाब से देखा जाए तो हर बिहारी को अपना जीवन बीमा जरूर करवा लेना चाहिए। क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि बिहार में कब किसकी हत्या कर दी जाए।
इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के एक चुनावी वादे को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान कहा था कि दलित परिवार में से अगर किसी की हत्या हो जाती है तो उस परिवार से एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जिसको लेकर मैंने उसी समय ऐतराज जताया था कि इससे कहीं ना कहीं क्राइम बढ़ेगा। आजकल यह सच होता दिख रहा है। अब नीतीश कुमार हत्या नहीं रोक सकते तो कम से कम उन लोगों को रोजगार ही दें, जिन लोगों से अपने वादा किया था।
जानकारी हो कि इससे पहले चिराग ने नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुझसे संपर्क करके मीडिया के माध्यम से और सरकारी अधिकारियों से निवेदन कर परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। रुपेश सिंह जी के परिवार को लगता है कि परिवार को गलत दिशा देकर किसी बड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश की जा रही है।