Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर राजपाट

जब से मंत्री बनें तब से विभाग को हाईटेक बनाने में जुटे हैं मंत्री रामसूरत राय, भूमिहीनों को वासीगत पर्चा का किया वितरण

मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड मुख्यालय परिसर के प्रांगण में शनिवार को बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री और भाजपा नेता रामसूरत कुमार ने कांटी अंचल समेत जिले के कई अंचलों के सैकड़ों भूमिहीनों को वासीगत पर्चा का वितरण किया।

वहीं, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के सभी वर्गों के समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्तियों को सीधे-सीधे लाभ पहुंचा रहे हैं और उन्हें सभी सरकारी सुविधा मिल रही है।उन्होंने कहा कि जब से वे विभागीय मंत्री बने हैं तबसे विभाग को हाईटेक बनाने में लगे हुए हैं, जिससे लोगों का सभी कार्य सुलभ हो सके।

इसके आगे मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जनता को विभागीय सभी कार्य काफी कम समय होने में काफी सहूलियत होगी इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर इस कार्य को करने में प्रयत्नशील है।

इधर, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार ने राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार को आश्वस्त किया कि मुजफ्फरपुर जिले में भूमिहीनों को वासीगत पर्चा मिले इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर इस कार्य को जल्द मुकाम पर पहुचायेंगे। नुरोध भी करेंगे।

इस मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, डीसीएलआर पश्चमी खगेश चन्द्र झा समेत कई अधिकारीगण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों भी मौजूद थे।