बिहार के दो धनकुबेर अफसरों पर EOU की रेड, बालू के धंधे से की अवैध कमाई
पटना : बिहार में बालू के अवैध उत्खनन से जुड़े मामलों में धनकुबेर बने अफसरों पर सरकारी शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। राज्य में पिछले कुछ महीनों से भ्रष्ट अधिकारियों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कारवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब मंगलवार को एक बार फिर से बालू के धंधे से धनकुबेर बने दो सरकारी अफसरों के खिलाफ बिहार और झारखंड के अलग-अलग शहरों में चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है।
यह छापेमारी पटना और रांची के अलावा रोहतास, औरंगाबाद में भी की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर इन अफसरों के यहां छापेमारी चल रही है।
आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा छापेमारी
दरअसल, पटना के तत्कालीन अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह और विक्रम के अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के यहां आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। इन अफसरों के रिश्तेदार भी कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं। इन दोनों अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया है।
मृत्युंजय कुमार सिंह के पास ज्ञात स्रोत से 500% से अधिक संपत्ति की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई को मिली है जबकि वकील प्रसाद सिंह के पास 84% से अधिक आय से अधिक संपत्ति का सबूत मिला है।
बता दें कि, राजधानी पटना के बिक्रम प्रखंड में सीओ रहे वकील प्रसाद सिंह के तीन ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा पटना के गोला रोड स्थित सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट और रोहतास के बड्डी थाना क्षेत्र के मसूरी गांव में छापेमारी कर रही है।
इसके अलावा मृत्युंजय कुमार के पटना के गोला रोड के फार्मेसी कॉलोनी स्थित आरके सदन अपार्टमेंट के फ्लैट के अलावा औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के गोलापर गांव स्थित पैतृक गांव और उनके रिश्तेदार श्रीकांत के झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित आवासीय परिसर में छापेमारी की जा रही है।