Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

पानी रे पानी अभियान के तहत पृथ्वी दिवस के दिन शुरू होगी पर्यावरण संवाद यात्रा, उद्घाटनकर्ता होंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक

पटना: नदी को बचाने के लिए बिहार में पानी रे पानी नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आगामी 9 अगस्त यानी पृथ्वी दिवस के दिन राज्य सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग के साथ “पर्यावरण की पाठशाला” और बच्चों के साथ ‘पर्यावरण संवाद यात्रा’ का उद्घाटन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के वरीय अधिकारी  राजीव रंजन मिश्रा, (भा.प्र.से.), जो कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक भी हैं। कार्यक्रम रविवार के दिन सुबह 10 बजकर 30 पर शुरू होंगे।

‘पानी रे पानी’ अभियान का मकसद नदियों के किनारे बसे गांव एवं शहरों में जाकर लोगों को नदियों, तालाब समेत परम्परागत जल श्रोतों के महत्व और वर्तमान की स्थितियों से वाक़िफ़ करना और उनकी रक्षा के लिये जनप्रयास को प्रेरित करना है। यात्रा के क्रम में आमलोगों, जनसंगठनों और स्कूली बच्चों के साथ संवाद स्थापित करना, ताकि वे इस बात से वाक़िफ़ रहे हैं कि यदि अब नहीं चेते तो आने वाले समय में हालात भयावह होने वाला है।

आप भी आगे आएँ… for Registration
https://forms.gle/MXbuBCuqjRUkjsnT9