Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश स्वास्थ्य

ओमीक्रोन से कोरोना का the END, सबसे पहले प्रभावित SA में नई स्टडी से दुनिया में खुशी

नयी दिल्ली : ओमिक्रोन पर इससे सबसे पहले प्रभावित हुए दक्षिण अफ्रीका में एक ऐसी नई स्टडी सामने आयी है जिसे सुनकर आप बेहद खुश हो जायेंगे। स्टडी में यह बात सामने आई है कि आमिक्रोन वेरिएंट कोरोना के खात्मे की शुरुआत है। यानी आमिक्रोन होने के बाद आपको ऐसी इम्यूनिटी मिल जाएगी जो लाइफ टाइम तक करगर रहेगी और आपको फिर कभी कोरोना नहीं होगा।

दक्षिण अफ्रीका में हुआ रिसर्च, डेल्टा का खात्मा

दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट पर हुए शोध में यह कहा है कि जो लोग ओमीक्रोन से संक्रमित होकर उबर चुके हैं, वह डेल्टा और उसके बाद के कोरोना संक्रमणों को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं। यानी आमिक्रोन डेल्टा और कोरोना के अन्य तमाम वेरेएंट की दुनिया से खात्मा कर देगा।

प्रभावितों को मिल रही लाइफ टाइम इम्यूनिटी

रिसर्च में यह भी कहा गया है कि ओमीक्रोन का प्रकोप विश्व में कुछ दिनों तक बढ़ेगा। लेकिन लंबे वक्त की बात करें तो ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की नौबत काफी कम होगी। इससे मौत भी बहुत कम होगी। यह भी बताया गया कि ओमीक्रोन पिछले वेरिएंट की तुलना में बहुत कम हानि पहुंचाएगा।

लंदन के महामारी विज्ञानी ने भी जताई सहमति

दक्षिण अफ्रीका के डरबन में अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक वायरोलॉजिस्ट एलेक्स सिगल ने बताया कि ओमीक्रोन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को हटा रहा है। स्टडी से यह भी पता चला है कि इनसान ओमीक्रोन वेरिएंट के साथ अधिक आसानी से रह सकता है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विज्ञानी कार्ल पियर्सन ने कहा है कि हालांकि ये रिपोर्ट शुरुआती है लेकिन यह सच है कि ओमीक्रोन तेजी से फैलता है लेकिन इससे डेल्टा वैरिएंट का भी सफाया होने लगता है।