सहनी को सम्राट की सलाह- सहयोगी अगर सहयोगी की तरह रहे तो ठीक वरना जहां जाना चाहते हैं जाएं
पटना : उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बिहार एनडीए में सियासी तूफान बढ़ती ही जा रही है। इस बढ़ते सियासी तूफान की मुख्य वजह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का बयान है। उनके तरफ से यह कहा गया कि यदि यूपी चुनाव में उनको महत्व नहीं दिया जाता है तो वह एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ देंगे। जिसके बाद एनडीए में शामिल भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्रियों के तरफ से लगातार उनकी इस धमकी को गीदड़ भभकी बताया जा रहा है। इस बीच अब और भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री ने मुकेश सहनी पर जोरदार हमला बोला है।
किसी के चले जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता
बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी पर हमला बोलते हुए कहा कि सहयोगी अगर सहयोगी की तरह रहे तो ठीक, वरना जो कोई भी जहां कहीं भी जाना चाहता है जा सकता है। चौधरी ने कहा है कि किसी के चले जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग आज तेजस्वी यादव को छोटा भाई बता रहे हैं उनको भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में एक 11 सीटें दी 4 सीटों पर उनके विधायक के जीते भी। इसके बाबजूद कोई अगर कहीं जाना चाहता है तो उसे रोका नहीं जा सकता है। मंत्री ने कहा कि भाजपा को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हमने बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनवाने का काम किया है। यदि राजद के लोग कुछ जोड़ – घटाव कर रहे हैं तो उनको यह समझ लेना चाहिए कि उससे बिहार में सत्ता परिवर्तन नहीं होने वाला है। राजद को जोड़-घटाव छोड़कर मेहनत करना चाहिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार को हराना चाहते थे उन्हें सफलता नहीं मिली तो यह काम कर रहे हैं।
मालूम हो कि इससे पहले एनडीए के सहयोगी दल में शामिल मुकेश सहनी यूपी चुनाव को लेकर भाजपा पर गर्म हो गए। उनके तरफ से भाजपा को यह धमकी भी दिया गया कि यदि यूपी में निषाद आरक्षण नहीं लागू होगा तो वह एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उनके छोटे भाई है और भाई से रिश्ता खराब नहीं होता। जिसके बाद यह सियासी हलचल बिहार में शुरू हो गई।