Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में बिजली कनेक्शन होगा महंगा, बढ़ाया जा सकता है 30% तक चार्ज

पटना : नए वित्तीय वर्ष में बिहार सरकार बिजली कनेक्शन लेने वालों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। खबर के मुताबिक नया कनेक्शन लेने पर अब 5 से 30% तक चार्ज बढ़ाया जा सकता है।

बिजली कंपनियों ने सीजनल कनेक्शन चार्ज में 5 से 30% तक इजाफा करने का फैसला किया है। बिजली कंपनी की तरफ से बिहार विद्युत विनियामक आयोग को इस बाबत एक प्रस्ताव दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल महीने से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

कंपनियों के प्रस्ताव के मुताबिक सीजनल कनेक्शन कम से कम 3 महीने और अधिकतम एक साल से कम अवधि के लिए दिए जा पाएंगे। बिजली कंपनियों ने बताया कि 3 महीने का कनेक्शन लेने पर सामान बिजली दर से 30% अधिक चार्ज लिया जाएगा। वहीं 3 से 6 महीने के लिए 20% 6 से 9 महीने के लिए 15% लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अभी अलग-अलग कार्यों के लिए 7000 से अधिक लोग सीजनल कनेक्शन ले रहे हैं।