छपरा : सारण जिले के एकमा स्थित ज्योति सेन्ट्रल हाई स्कूल में 20 जनवरी को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। सारण के लोकप्रिय विधान पार्षद ई.सच्चिदानंद राय की अगुआई में तथा प्रतिष्ठित स्थानीय चिकित्सक डॉ.एस. कुमार के सहयोग से यह कैंप आयोजित किया गया।
इसमें पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल रुबन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों डाॅ.गौतम, डाॅ.वीरेन्द्र वर्मा, डाॅ.ज्योत्सना कश्यप, डाॅ.उत्कर्ष भारद्वाज, डाॅ.अभिमन्यु अनंत, डाॅ.जितेन्द्र, डाॅ.लक्ष्मी तथा डाॅ. तथागत द्वारा जेनरल मेडिसिन, सर्जरी, दांत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, नाक, कान एवं गला रोग तथा शिशु रोग के हजारों मरीजोंं को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में परामर्श के साथ निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर का परीक्षण भी किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया था जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ—चढ कर भाग लिया। विधान पार्षद ई.सच्चिदानन्द राय ने हेल्थ कैंप के विषय में कहा कि इस प्रकार के कैम्पों से हमारे क्षेत्र में गरीब मरीजों को भी अच्छे चिकित्सकों से परामर्श लेने का मौका मिल जाता है। इससे उन्हें अपने स्थानीय माहौल में ही सर्वोत्कृष्ट चिकित्सा व सलाह उपलब्ध हो जाती है। I