Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

एक ही लाभुक को दो बार दे दिया इंदिरा आवास, जानिए कहां?

नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न पंचायतों में इंदिरा आवास वितरण में काफी हेर फेर का मामला सामने आया है। यहां ऊकौड़ा पंचायत में सहायक की लापरवाही के कारण एक ही लाभुक को दूसरी बार आवास योजना का लाभ दे दिया गया। जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर एक परिवाद भी दायर किया गया था जिसमें पंचायत के कई लोगों पर दूसरी बार लाभ लेने का आरोप लगाया गया। इस पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार सोनू को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त पंचायत में काफी गड़बड़ी हुई है। पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गंगटी गांव निवासी सुनीता देवी, पति राजेश मांझी को वर्ष 2011/2012 को पहली बार लाभ प्रदान किया गया था। परंतु बाद में आवास सहायक द्वारा 2017/ 2018 में राजेश मांझी, पिता हीरा मांझी के नाम से उन्हें फिर लाभ प्रदान किया गया।
इसी गांव की मुनीरिका देवी पति रामवृक्ष मांझी को वर्ष 2011/ 2012 में लाभ प्रदान किया गया था। पुनः उन्हें रामबृक्ष मांझी, पिता चमारी मांझी के नाम से 2017/2018 में पुनः लाभ दिया गया। ग्राम ऊकौड़ा की निभा देवी, पति विनोद पासवान को वर्ष 2004/2005 में यह लाभ दिया गया था। पुनः उन्हें विनोद पासवान, पिता बाबूलाल पासवान के नाम से 2017/ 2018 में यह लाभ प्रदान किया गया।

ऐसे सैंकड़ों मामले सामने आए, जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

दूसरी ओर जांच के दौरान पाया गया कि पंचायत के चयनित लाभुक मुसाफिर पासवान, पिता गुरुदयाल पासवान को वर्ष 2017/18 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। जांच में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें पूर्व से पक्का मकान बना हुआ है। जबकि उनका बड़ा पुत्र दिनेश पासवान बीसीसीएल में कार्यरत है। वहीं डोला गांव की उषा देवी, पति रामप्रसाद चौरसिया को वर्ष 2017/18 में लाभ दिया गया। जांच में उनका कोई निर्माणाधीन मकान नहीं पाया गया। जांच में पता चला कि रामप्रसाद चौरसिया, पिता रामस्वरूप चौरसिया शेखपुरा जिले के कंबलविगहा के रहने वाले हैं। इनका ससुराल डोला है। जिन्हें एक बार पुनः प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुक अयोध्या पंडित, पिता बाढो पंडित को वर्ष 2016/ 17 में लाभ प्रदान किया गया था। जांच में ग्रामीणों ने बताया कि अयोध्या पंडित अपने पूर्व के बने मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं। उनके पुत्र का बंटवारा भी नहीं हुआ है। ऐसा ही हाल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भी है जहां इंदिरा आवास में भारी हेरफेर वर्तमान इंदिरा आवास सहायक वीरू चौधरी के द्वारा किया गया है। यदि वरीय अधिकारी द्वारा सघनता से इसकी जांच कराई जाए तो एक बड़े सच का खुलासा हो सकता है। गौरतलब हो कि ऐसा ही हाल धमौल, बुधौली, ज्यूरी, ढोंढा आदि पंचायतों में भी मिलने की सूचना है जहां जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी इसका लाभ दिया गया है।