पटना : बहुत दिनों बाद बिहार विधानसभा में मध्याह्न के पूर्व के सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। इसके फलस्वरूप विधानसभा में जनहित के 52 प्रश्नों का निष्पादन हुआ। बिहार विधानसभा के लिए यह सुखद बात हैै। जानकार बता रहे हैं कि हंगामे के कारण इधर कई वर्षों से विधानसभा में इतने प्रश्नों का निष्पादन नहीं हो सका था।
भाजपा विधायक ने दिया धन्यवाद
कटिहार से भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके प्रयास से सदन की कार्यवाही निर्वाध चली और जनहित के प्रश्नों का निष्पादन हुआ। एक दिन में 52 प्रश्नों का निष्पादन हमें सुखद अनुभूति करा गया। यही स्थिति आगे भी जारी रहे। विधायक तारकिशोर प्रसाद के इस बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए सभी विधायक धन्यवाद के पात्र हैं। सभी विधायकों के सहयोग से ही हम जनहित की अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर सके। आगे भी हम अपने इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करते रहेंगे। आज विधानसभा के समक्ष 215 ताररांकित प्रश्न लाए गए थे। इधर के दिनों में विधानसभा के बारे में यह अवधारणा बनती जा रही है कि वहां केवल हंगामा ही होता है।
(अरुण कुमार पांडेय)