Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

patna airport
Featured पटना बिहार अपडेट

एक दिसम्बर से बदल जाएगी पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग नीति

पटना : अपने विस्तार के दौर से गुजर रहे पटना एयपोर्ट ने अपने यात्रियों व उनके परिजनों के लिए पार्किंग की नयी व्यवस्था की है। यह सुविधा एक दिसम्बर से प्रदान की जाएगी। नई व्यवस्था के तहत पार्किंग स्थल पर वाहन 10 मिनट फ्री में खड़ा रहेगा। जबकि व्यावसायिक वाहनों के लिए 40 रूपये शुल्क के रूप में लगेगे।

निजी वाहनों के लिए छह मिनट निःशुल्क रूकने की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें निर्धारित अवधि में पार्किंग छोड़ देनी है, नहीं तो पुनः उन्हें पार्किंग शुल्क देना पड़ जाएगा।

बीजेपी व एनसीपी ने महाराष्ट्र में बनाई सरकार

टर्मिनल बिल्डिंग के सामने गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना

एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि टर्मिनल बिल्डिंग के सामने गाड़़ी खड़ी करने पर जुर्माना लगेगा। यात्रियों के पिक-अप और सी-आफ के लिए तीन-तीन मिनट की अवधि दी गयी है। इससे अधिक समय लगाने पर आठ गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा।

एक आंकड़े के मुताबिक जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सर्वाधिक पैसेंजर कैपेसिटी वाला एयरपोर्ट बन गया है। पिछले 10 वर्षोंं में यात्रियों की संख्या में यहां छह गुना अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है। लिहाजा, यात्रियों को छोड़ने और रिसीव करने के लिए कई तरह के वाहनों का प्रवेश वहां होता है। कभी-कभी स्थिति अराजक भी हो जाती है। नतीजा, एयरपोर्ट प्रशासन को पार्किंग नीति बनानी पड़ी।